Almora News चौसली में दुर्घटनाग्रस्त हुई बस दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जांच शुरू
अल्मोड़ा। बीते 21 जुलाई को बागेश्वर से हल्द्वानी जा रही केमू बस दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जांच शुरू हो गई है। इस मामले की जांच उप जिला मजिस्ट्रेट सदर जयवर्धन शर्मा की ओर से की जा रही है।
बता दें कि बागेश्वर से हल्द्वानी जा रही केमू बस संख्या यूके 04-पीए 1011 बीते 21 जुलाई को तहसील अल्मोड़ा के चौसली में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। बस में सवार पांच महिला यात्री घायल हुई थीं। जिन्हें 108 सेवा से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी भेजा गया।
जांच अधिकारी ने बताया कि बस दुर्घटना के कारणों के संबंध में जानकारी रखने वाले कोई भी व्यक्ति 15 दिन के भीतर अपना लिखित बयान अथवा मौखिक रूप से किसी भी कार्य दिवस पर उप जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय अल्मोड़ा में प्रस्तुत कर सकते हैं।