Almora News :जागेश्वर धाम में शाम पांच बजे बाद शटल सेवा संचालित करने के विरोध में स्थानीय व्यापारियों ने डीएम विनीत तोमर को दिया ज्ञापन

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। जागेश्वर धाम में शाम पांच बजे बाद शटल सेवा संचालित करने के विरोध में स्थानीय व्यापारियों ने डीएम विनीत तोमर को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि रात आठ बजे तक शटल सेवा संचालित होने से उनका कारोबार चौपट हो गया है।

यदि पूर्व की तरह शटल सेवा संचालित नहीं होगी तो वे अपने प्रतिष्ठान बंद कर धरना शुरू कर देंगे।

मंगलवार को जागेश्वर के व्यापारी जिला मुख्यालय पहुंचे और डीएम को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि आरतोला पार्किंग से जागेश्वर धाम तक रात आठ बजे तक शटल सेवा संचालित हो रही है। जागेश्वर धाम क्षेत्र में अधिकतर लोग होटल, गेस्ट हाउस, होम स्टे, रेस्टोरेंट आदि संचालित कर कारोबार कर रहे हैं। बीते पर्यटन सीजन में शटल सेवा शाम पांच बजे तक संचालित होती थी, लेकिन इस इसकी समय सीमा बढ़ा दी गई है इसका सीधा असर उनके कारोबार पर पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे हल्द्वानी,राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने हल्द्वानी आर्मी हैलीपेड पर किया स्वागत

कहा कि पूर्व में शटल सेवा शाम पांच बजे तक ही संचालित करने का आश्वासन दिया था लेकिन, ऐसा नहीं हुआ है। चेतावनी देते हुए कहा कि पूर्व की तरह शाम पांच बजे तक शटल सेवा संचालित नहीं हुई तो वे धरना शुरू कर देंगे। व्यापारियों ने बताया कि डीएम ने बुधवार को एसडीएम के साथ बैठक करने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश भट्ट, पूर्व प्रबंधक प्रकाश भट्ट, ज्येष्ठ ब्लाॅक प्रमुख योगेश भट्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *