Almora News :जिले में अनवरत बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त,2 राज्य राजमार्ग और 17 ग्रामीण सड़के हो चुकी हैं बंद
अल्मोड़ा जिले में अनवरत बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त होने लगा है। छुटपुट भूस्ख्लन की घटनाओं के बीच जिले की 19 सड़के बंद हो चुकी हैं। जिसमें 2 राज्य राजमार्ग और 17 ग्रामीण सड़के हैं।
जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय की जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय में कोसी नदी और रामंगगा नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है। 24 घंटे में अल्मोड़ा तहसील क्षेत्र में 67 एमएम बारिश दर्ज की गई है। जबकि सबसे अधिक बारिश जैंती में हुई है। यहां 122 एमएम बारिश दर्ज हुई है। लगातार बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
इसके अलावा खैरना-रानीखेत(स्टेट हाईवे), काफलीखान-भनोली-सिमलखेत(स्टेट हाईवे), खूंट-धामस बसरगांव(ग्रामीण मार्ग),अल्मोड़ा घाट में तलेट बैंड से बिरकोला-भैसाड़ी,जैंती-नया संग्रोली मोटर मार्ग, जैंती-पिपली सेल्टा चापड़,ज्वानेड़ी- बक्सवाड़ मोटर मार्ग, घ्याड़ी-मिरगांव मोटर मार्ग, दन्यौली- चौकुना मोटर मार्ग, बसोली-पोखरी मोटर मार्ग, द्वाराहाट-भगतोला मोटर मार्ग,बसौलीखान-मांडू मोटर मार्ग, पोखरी – बैंगनिया मोटर मार्ग, मकड़ाऊ-दशोला मोटर मार्ग, चलमोड़ीगाड़ा-कलौटा, थुवासिमल-बिमोलाकुंजअरा तथा भुजान-पोखरी मोटरमार्ग शामिल हैं।