Almora News :माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज ताडी़खेत व देवलीखेत में विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

0
ख़बर शेयर करें -

माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन एवं माननीय अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्री श्रीकांत पाण्डेय जी के मार्गदर्शन में सुश्री शचि शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,अल्मोड़ा द्वारा दिनांक- 29.04.2024 को अति दूरस्थ क्षेत्र स्थित अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज ताडी़खेत व अति दूरस्थ दुर्गम क्षेत्र स्थित राजकीय इंटर कॉलेज देवलीखेत में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किए गए।

शिविरो में निशुल्क सरल कानूनी ज्ञानमाला पुस्तकों का भी वितरण किया गया व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकारण द्वारा उपस्थित छात्र/छात्राओं को मोटर वाहन अधिनियम, जुवेनाइल जस्टिस अधिनियम,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के कार्यो, नालसा पोर्टल, पर्यावरण संरक्षण हेतु सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्परिणाम, साइबर अपराध,रिवेंज पोर्न, साइबर स्टाकिंग,साइबर उत्पीड़न, साइबर बुलिंग, नालसा (बच्चों और उनके संरक्षण के लिए बाल मैत्रीपूर्ण कानूनी सेवाएं) योजना, 2015, चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098, निशुल्क विधिक सहायता,गौरा शक्ति एप, नालसा हेल्प लाइन नम्बर  15100, नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव, रोकथाम एवं उपचार,गिरफ्तारी और गिरफ्तारी से पहले, गिरफ्तारी और रिमांड चरण पर न्याय तक पहुँच, बाल विवाह प्रतिबंध,बाल श्रम प्रतिबंध, POCSO अधिनियम, गुड टच, बैड टच, बालको के अधिकारों आदि के विषय में जागरूक किया गया एवं दिनांक 11.05.2024 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के विषय में भी जानकारी दी गई। 

यह भी पढ़ें 👉  Breaking News:रुद्रप्रयाग-बदरीनाथ हाइवे पर हुआ बड़ा सड़क हादसा,अलकनंदा नदी में जा गिरी यात्रियों से भरी बस,बस गिरते ही यात्रियों में मची चीख पुकार

शिविरों में विघालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं पैरा लीगल वालियंटर दीपा पाण्डे व रेखा पंत उपस्थित रहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *