Almora News :स्व सोभन सिंह जीना न्यास की बैठक मेंं आगामी 4अगस्त को न्यास द्वारा आयोजित बैठक मे न्यास के द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा से कराया गया अवगत

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा  स्व सोभन सिंह जीना न्यास  की बैठक मेंं आगामी 4अगस्त को न्यास   द्वारा आयोजित बैठक मे न्यास के द्वारा आयोजित होने वाले  कार्यक्रमों की रूपरेखा से अवगत कराया गया ,यह बैठक न्यास के अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई , बैठक का संचालन न्यास के संयोजक वी डी एस नेगी ने किया ।

इस अवसर पर वी डी एस नेगी ने  बताया कि इस वर्ष  विश्वविद्यालय तीन अगस्त को गणित विभाग में चतुर्थ  ब्याख्यान माला  आयोजित करेगा तथा  सार्वजनिक कार्यक्रम मे प्रदेश के मुख्यमन्त्री पुष्कर धामी  के मुख्य आतित्थ्य में सम्पन्न होगा।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड में आठ व नौ दिसंबर को बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में वर्षा होने का अनुमान

इसे देखते हुवे यह कार्यक्रम एस एस जे विश्वविद्यालय के आडिटोरियम मे सम्पन्न होंगे ,सी एम एक बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुचेंगे , जहा मंगला चऱण  से उनका स्वागत  किया जायेगा । 

कार्यक्रम में कुमाऊ विश्वविद्यालय के कुलपति  के साथ ही एस एस जे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सत्यपाल सिंह  बिष्ट,सांसद अजय टम्टा , पूर्व व वर्तमान विधायक भी अपनी भागीदारी करेगे ।

प्रेस वार्ता  मे न्यास के अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ,ने कहा कि पिछली दशाब्दियों से एड गोविन्द भण्ड़ारी इस कार्यक्रम को आयोजित करते रहे इस बार अन्य विभूतियों के साथ ही न्यास द्वारा उन्हें  भी जीना अवार्ड से सम्मानित किया जाय , प्रो वी डी एस नेगी  अमिता जीना , लता बोरा , दयाकृष्ण काण्डपाल व बी जे पी अध्यक्ष रमेश बहुगुणा , डा जे सी दुर्गापाल , आनन्द सिह बगडवाल  कैलाश गुर्रानी , अमित साह , धर्मेन्द्र विष्ट महेश विष्ट  रोहित वर्मा भुवन वर्मा  मनोहर सिह नेगी  , विनय किरौला , भूपेम्द्र सिंह वल्दिया आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *