Almora News :देर रात्रि लगीं आग लमगड़ा पुलिस पहुंची मौके पर, आग पर काबू

0
ख़बर शेयर करें -

देर रात्रि लगीं आग लमगड़ा पुलिस पहुंची मौके पर, आग पर काबू

आग लगने के कारणों पर नहीं सुलझी गुथ्थी।

🌸घटना
30 अगस्त की देर रात्रि करीब 12 बजे थाना लमगड़ा को सूचना मिली डोल आश्रम के पास डोल बंगला में HILLDANA REAL SPICE & FOODS COMPANY मसालों की एक फैक्ट्री में आग लगी हुई हैं l थानाध्यक्ष लमगड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंचीं और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग बुझने का निरन्तर प्रयास किया। तकरीबन दो घंटे के बाद पुलिस टीम, फायर टीम और स्थानीय लोगों द्वारा आग को पूर्णतः बुझा दिया गया।
जिसमें किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुईं।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा पुलिस ने विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त थानों में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ आयोजित की जागरूकता गोष्ठी

🌸पुलिस टीम-

01.थानाध्यक्ष श्री प्रमोद पाठक, थाना लमगड़ा
02.हे0कानि0 पंकज वर्मा
03.हे0कानि0 इंद्रजीत सिंह बोरा
04.हे0कानि0 देवराज सिंह बोरा
05.अल्मोड़ा फायर टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *