Almora News:कूर्मांचल एकेडमी का बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत परिणाम, नकुल और मैत्री ने दोहराई सफलता

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा, 1 मई – सीआईएससीई बोर्ड द्वारा घोषित 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों में कूर्मांचल एकेडमी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा, जो विद्यालय के शिक्षण और विद्यार्थियों की मेहनत का स्पष्ट प्रमाण है।

कूर्मांचल एकेडमी के इंटर टॉपर नकुल पांडे ने 94.25% अंक प्राप्त किए। नकुल ने 10वीं कक्षा में भी टॉप किया था और तब अल्मोड़ा जिले के साथ-साथ नैनीताल जिले में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया था। नकुल के पिता श्री महेश चंद्र पांडे आकाशवाणी अल्मोड़ा में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। इसके अलावा, जन्मेजय पांडे ने भी 94.25% अंक प्राप्त कर इंटरमीडिएट में टॉप रैंक में स्थान बनाया। हाईस्कूल में मयूर भंडारी ने 98% अंक अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
नकुल और मैत्रेय ने 2023 में भी हाईस्कूल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था और विद्यालय का नाम रोशन किया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में आयोजित हुई मासिक अपराध गोष्ठी आगामी दीपावली त्यौहार को लेकर पुलिस बल को मार्केटों में विजिबल रहने के दिये निर्देश

कूर्मांचल एकेडमी की छात्रा मैत्रेय पुरोहित ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए उच्च अंकों के साथ विद्यालय का नाम रोशन किया। मैत्रेय के पिता स्वास्थ्य विभाग में A.C.M.O. के पद पर कार्यरत हैं। नकुल और मैत्रेय दोनों ही प्रतिभावान छात्र-छात्राएं अपने कठिन परिश्रम और समर्पण के लिए प्रसिद्ध हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:महिला कोतवाली नगर के स्कूलों व मार्ट में चलाया जागरुकता अभियान छात्राओं व महिलाओं को 247 सुरक्षा का दिया भरोसा

इस सफलता के अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे, रामशिला वार्ड के पार्षद श्री नवीन आर्य, गांधी पार्क वार्ड के पार्षद दीप चंद्र जोशी, एडवोकेट अखिलेश टम्टा, नंदन लाल साह, गौरव जोशी, भगवती जोशी, हंसा पांडे, हेम चंद्र पांडे, किरन पांडे, आशीष जोशी, देव सिंह टगणिया, जन्मेजय पांडे आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की और इन विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
विद्यालय के निदेशक मोहित बिष्ट और प्रधानाचार्य के.के. पंत ने विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को इस सफलता के लिए बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे उत्कृष्ट परिणामों की उम्मीद जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *