Almora News:खूंट–धामस क्षेत्र, अल्मोड़ा में भूमाफियाओं के विरुद्ध ग्रामीणों का आक्रोश, प्रशासन की मौजूदगी में बैठक सम्पन्न
अल्मोड़ा जनपद के खूंट–धामस क्षेत्र में कथित रूप से भूमाफियाओं द्वारा लगभग पाँच सौ नाली भूमि की खरीद–फरोख्त के मामले को लेकर आज स्थानीय ग्रामीणों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि भूमाफियाओं द्वारा स्थानीय लोगों पर दबाव बनाया जा रहा है तथा वृद्ध ग्रामीणों के साथ मारपीट, छाती पर लात मारने जैसे अमानवीय कृत्य किए गए हैं।
ग्रामीणों ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएँ न केवल कानून व्यवस्था को चुनौती देती हैं, बल्कि क्षेत्र की सामाजिक शांति और सुरक्षा पर भी गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े करती हैं। बैठक के दौरान ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला।
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान मौके पर नायब तहसीलदार एवं संबंधित पटवारी उपस्थित रहे, जिनके समक्ष ग्रामीणों ने अपनी आपत्तियाँ एवं शिकायतें दर्ज कराईं। प्रशासन की उपस्थिति में यह स्पष्ट किया गया कि मामले में दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा तथा पूरे प्रकरण की विधिसम्मत जांच कराई जाएगी।
इस घटना के प्रकाश में आने के बाद पूरे जनपद एवं प्रदेश स्तर पर हलचल मच गई है और लोगों में गहरी चिंता व्याप्त है।
आज आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता नैनीताल उच्च न्यायालय के अधिवक्ता श्री विनोद चंद्र तिवारी द्वारा की गई। बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता श्री विनय किरौला भी विशेष रूप से उपस्थित रहेराजेन्द्र सिंह चौहान डुगर सिंह जगदीश सिंह चंदन सिंह विजय कुमार भीम राम रंजित सिंह राजेंद्र बिष्ट भूपाल बिष्ट गोविन्द सिंह बचे सिंह विजय सिंह अशोक तिवारी कैलाश बिष्ट प्रताप सिंह कुंदन सिंह दीपक चौहान सूरज मनीष भरत बिष्ट प्रियांशु नारायण सिंह देव सिंह। दोनों ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि इस मामले में कानूनी एवं संवैधानिक दायरे में रहकर सख्त कार्रवाई के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे तथा ग्रामीणों के अधिकारों की रक्षा की जाएगी।
ग्रामीणों ने एक स्वर में मांग की कि भूमाफियाओं के विरुद्ध तत्काल कठोर कार्रवाई की जाए और क्षेत्र की जमीन को अवैध कब्जे एवं अनियमित खरीद–फरोख्त से सुरक्षित किया जाए।
— जारीकर्ता
स्थानीय ग्रामीण
खूंट–धामस क्षेत्र, अल्मोड़ा
