Almora News:कपीना निवासी पंकज का हुआ पीसीएस में चयन,पूर्व दर्जा मंत्री कर्नाटक ने मिठाईयां बांट परिजनों को दी शुभकामनाएं

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा-अल्मोड़ा नगर के मोहल्ला कपीना निवासी पंकज जोशी का पीसीएस परीक्षा में चयन हुआ है।उनकी इस उपलब्धि पर पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने अपने साथियों एवं स्थानीय लोगों के साथ पंकज जोशी के पिता डॉक्टर गिरीश चन्द्र जोशी एवं उनके परिवार जनों को मिठाई खिलाकर उन्हें शुभकामनाएं दी।
पंकज जोशी के पिता डॉ गिरीश चंद्र जोशी डीनापानी इंटर कॉलेज में संस्कृत के प्रवक्ता हैं तथा माता सुशीला जोशी गृहणी है।पंकज की प्रारम्भिक शिक्षा बीरशिवा स्कूल अल्मोड़ा से हुई।इसके पश्चात उन्होंने बिपिन चंद्र त्रिपाठी इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट से बीटेक की परीक्षा उत्तीर्ण की।वर्तमान में वह जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली में राजनीति विज्ञान से पीएचडी कर रहे हैं।

नकी इस उपलब्धि पर पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि पंकज जोशी बाल्यकाल से ही कुशाग्र बुद्धि के बालक थे।पढ़ाई के अतिरिक्त खेलने में भी उनका रुझान था।उन्होंने लम्बे समय तक राफा क्रिकेट क्लब में शामिल रहकर खेलों में प्रतिभाग किया।साथ ही अल्मोड़ा की ऐतिहासिक रामलीला कर्नाटक खोला में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:सोशल मीडिया में प्रसारित हो रही साइकिल गुम होने की सूचना पर चौखुटिया पुलिस ने लिया संज्ञान नाबालिग बालक शौक में चलाने के लिए उठा ले गया था साइकिल

इस अवसर पर श्री कर्नाटक के साथ पंकज जोशी के अग्रज हेम जोशी, देवेंद्र कर्नाटक,रमेश जोशी,अनिल जोशी,कविता पांडे,रेखा जोशी,कंचन पांडे,आशा मेहता,रश्मि कांडपाल, कमल जोशी,नेहा कांडपाल,नेहा जोशी,मीनाक्षी जोशी,रेखा पवांर, माही पवांर,ज्योति गोस्वामी,कमल जोशी,गौरव कांडपाल,भास्कर जोशी, हर्षित आगरी,कार्तिक बिष्ट सहित अनेकों स्थानीय नागरिकों ने हर्ष व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *