Almora News:पत्रकार शिवराज कपकोटी ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत झूठे मुकदमे के खिलाफ मुखर हुए पत्रकार

आज पत्रकार शिवराज सिंह कपकोटी द्वारा अल्मोड़ा कोतवाली में एक शिकायती पत्र दिया है जिसमें कहा हैं कि वर्ष 2022 में उनके विरुद्ध शहबाज अहमद द्वारा एक मुकदमा दर्ज करवाया गया था , शहबाज अहमद द्वारा जो झूठा आरोप उन पर लगाया गया था उसरासर निराधार और झूठा था। जिसकी पुलिस ने जांच तक नहीं की। जिस कारण उन्हें अदालत के चक्कर लगाने पड़े। जिसमें उनके और पत्रकार कपिल मल्होत्रा के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धाराएं 384 और 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज करवाया था। जो कि सरासर झूठा था , इसके बाद उन्हें काफी मानसिक और आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ी। न्याय के मंदिर में उनको माननीय न्यायालय द्वारा निर्दोष साबित किया।
अब उन्होंने कोतवाली अल्मोड़ा में शहबाज अहमद के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करने तथा विद्वेष पूर्ण अभियोजन करने की धाराएं 248 भारतीय न्याय संहिता तथा मानहानि भारतीय न्याय संहिता की धारा 356 में शिकायती पत्र दिया है और उन्होंने कहा है कि इस झूठे आरोप के कारण उन्हें सामाजिक और आर्थिक क्षति पहुंची है उनका पूरा परिवार अस्थि व्यस्त हो गया। इस हेतु शिकायतकर्ता को लिखित तौर पर माफी मांगनी होगी , अन्यथा की स्थिति में अभियोजन का सामना करना होगा । उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकारों के विरुद्ध झूठे मुकदमे अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला है और भारतीय संविधान की मूल अवधारणा के खिलाफ है।