Almora News :जल संस्थान और जल निगम कर्मियों ने निजीकरण और यूयूएसडीए के विरोध में प्रदर्शन कर दिया धरना

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। जल संस्थान और जल निगम कर्मियों ने निजीकरण और यूयूएसडीए के विरोध में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर धरना दिया। उन्होंने कहा कि सरकार दोनों संस्थानों का निजीकरण कर रही है। शनिवार को जिले भर के जल संस्थान और निगम कर्मियों ने जिला मुख्यालय के जल संस्थान के ईई कार्यालय पहुंचकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

उन्होंने कार्य बहिष्कार करते हुए धरना दिया। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी (यूयूएसडीए) मूल अभियांत्रिकी विभागों के कार्यक्षेत्र में अतिक्रमण कर रही हैं जो सही नहीं है। सरकार जल निगम और जल संस्थान का निजीकरण करने की फिराक में है। दोनों संस्थानों का एकीकरण करने और निजीकरण के विरोध में पूर्व में धरना दिया गया। तब मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद कर्मियों ने धरना स्थगित किया। लंबा समय बीतने के बाद भी इन मांगों पर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया है। चेतावनी दी कि जल्द मांगें पूरी नहीं हुईं तो उग्र आंदोलन होगा। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर 27 फरवरी को विधानसभा कूच करने का एलान भी किया। इस मौके पर संजीव वर्मा, नरेंद्र बिष्ट, राहुल बिष्ट, दिनेश भट्ट, पंकज जीना, दीपक तिवारी, दया किशन जोशी, हीरा सिंह, कमला देवी, बचुली देवी, राजेंद्र सिंह बोरा, अनिल सनवाल, भीम सिंह, कमला आर्या, सरस्वती आर्या सहित कई कर्मी शामिल रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *