Almora News:क्वारब क्षेत्र का निरीक्षण, दिसंबर तक तैयार होगा वैकल्पिक मार्ग: अजय टम्टा

अल्मोड़ा केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने अल्मोड़ा–हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग के क्वारब क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने दरकती पहाड़ियों के ट्रीटमेंट और वैकल्पिक मार्ग की प्रगति की जानकारी ली। टम्टा ने बताया कि कार्य वाडिया और टीएसडीसी की देखरेख में किया जा रहा है।
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रात में कटान और मिट्टी हटाने का काम किया जा रहा है, जबकि दिन में मार्ग खोला गया है। क्वारब मार्ग के विकल्प के रूप में बनाए जा रहे बाइपास मार्ग का काम तेज गति से चल रहा है। इसके तहत वैली ब्रिज और दो पुलों का निर्माण शुरू हो चुका है। रोड कटिंग का 60 प्रतिशत काम पूरा हो गया है।