Almora News :आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने अर्द्धसैनिक बल के साथ मिलकर चलाया सघन चेकिंग अभियान
💠एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में अल्मोड़ा पुलिस का सघन चेकिंग अभियान जारी
💠आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने अर्द्धसैनिक बल के साथ मिलकर चलाया सघन चेकिंग अभियान
💠आपराधिक व अराजक तत्वों पर रखी जा रही है सतर्क दृष्टि
श्री देवेन्द्र पींचा एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों व जनपद के प्रवेश मार्गों में अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी, संदिग्ध व्यक्ति, संदिग्ध वस्तुओं की तलाश हेतु व्यापक चेकिंग अभियान चलाने व आपराधिक व अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिये गये है।
दिनांक 13/03/2024 को सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक श्री जगदीश चन्द्र देऊपा के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा ने अर्द्धसैनिक बल के साथ आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत सघन चेकिंग अभियान चलाया ।
कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी,संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वस्तु की तलाश हेतु विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाकर आने-जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की गई। इस दौरान किसी प्रकार की संदिग्ध व्यक्ति, संदिग्ध वस्तु प्रकाश में नही आये।
अल्मोड़ा पुलिस द्वारा निरंतर आपराधिक, अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है । किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियाँ प्रकाश में आती है,तो उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी।
अल्मोड़ा पुलिस का चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।