Almora News:आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत फायर यूनिट ने अल्मोड़ा बाजार का किया फायर रिस्क निरीक्षण

श्री देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा फायर स्टेशनों के प्रभारियों को आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत अपने क्षेत्रान्तर्गत फायर उपकरणों व फायर रिस्क निरीक्षण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
दिनांक- 15.09.2025 को श्री नरेन्द्र कुंवर, मुख्य अग्निशमन अधिकारी अल्मोड़ा के निकट पर्यवेक्षण में फायर स्टेशन अल्मोड़ा द्वारा आगामी त्यौहार के दृष्टिगत पटाल, जौहरी, पलटन बाजार अल्मोड़ा में फायर मोटर इंजन के आने जाने का परीक्षण किया गया। दुकानदारों व स्थानीय लोगों को अग्निशमन वाहन के आवागमन वाले मार्ग को अवरोध मुक्त रखे जाने के आवश्यक सुझाव दिये गए। उक्त के अतिरिक्त अल्मोड़ा शहर के मुख्य बाजार पर लकड़ियों से बने इमारतों,आवासीय घर, दुकान, होटल, आदि का अग्निशमन सुरक्षा के दृष्टिकोण से फायर रिस्क निरीक्षण किया गया, समस्त गृह स्वामियों, प्रबंधकों आदि को अग्नि सुरक्षा से संबंधित सुझाव एवं दिशा निर्देश दिए गए।