Almora News:नक़ल विरोधी क़ानून की पहली ही परीक्षा मै हवा निकली नेतिकता के आधार पर इस्तीफा दे मुख्य्मंत्री=भूपेंद्र सिंह भोज

कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने प्रेस को जारी बयान मै कहा की पेपर लिक होना भाजपा सरकार की नक़ल विरोधी क़ानून की पोल खोल रहा है भाजपा ने जिस तरह से नक़ल विरोधी क़ानून का ढिढोरा पिटवाया अपनी पीट थपथपाने का काम किया उसकी पहले ही परीक्षा मै हवा निकल गयी भाजपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह को भाजपा के लोगो के द्वारा ही संरक्षण देने काम किया जा रहा है पेपर लिक मामले की उच्च स्तरीय मजिस्ट्रेट जांच होनी चाहिए आज भाजपा ने बेरोजगारों के साथ भद्दा मजाक किया है जिसका जबाब युवा 2027 के चुनाव मै भाजपा की सरकार उखाड़ फेक कर देगा मुख्य्मंत्री पुष्कर धामी जी मै अगर थोड़ी भी नैतिकता बची है तो तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए आज पूरा प्रदेश भ्रष्टाचार में डूब चुका है.