Almora News :नए शिक्षा सत्र में स्नातक में अब 14 जून तक किए जाएगे समर्थ पोर्टल में पंजीकरण

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के अधीन चार परिसर और 36 महाविद्यालयों में स्नातक पहले सेमेस्टर में प्रवेश के लिए पंजीकरण नहीं कर सके छात्र-छात्राओं को एक और मौका मिला है। पंजीकरण के लिए 14 जून तक फिर से समर्थ पोर्टल खोला गया है।
💠इससे छूटे छात्र-छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान लौटी है।
नए शिक्षा सत्र में स्नातक पहले सेमेस्टर में 31 मई तक समर्थ पोर्टल के जरिए पंजीकरण हुए। कई छात्र-छात्रा निर्धारित तिथि तक अपना पंजीकरण नहीं करा सके। छात्र हित में फिर से 14 जून तक समर्थ पोर्टल खोला गया है। अब छूटे छात्र-छात्राओं को आठ दिन के भीतर पंजीकरण कराना होगा। 14 जून रात 12 बजे तक पंजीकरण होंगे जबकि प्रवेश प्रक्रिया पहले की तरह संचालित रहेगी। तय तिथि तक पंजीकृत छात्र-छात्राओं के लिए दूसरी मैरिट लिस्ट 15 जून को जारी की जाएगी। नोडल अधिकारी एसएसजे विवि के डॉ. मनोज सिंह बिष्ट ने कहा कि छूटे विद्यार्थी 14 जून तक समर्थ पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकृत छात्र-छात्राओं की दूसरी मैरिट सूची बनेगी।