Almora News :परचून की दुकान में अवैध रुप से बेच व पिला रहा था शराब,भतरौजखान पुलिस ने अवैध शराब सहित दुकानदार को किया गिरफ्तार

0
ख़बर शेयर करें -

परचून की दुकान में अवैध रुप से बेच व पिला रहा था शराब,भतरौजखान पुलिस ने अवैध शराब सहित दुकानदार को किया गिरफ्तार

श्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत समस्त थाना/चौकी व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु नियमित रुप से प्रभावी चैंकिग अभियान चलाकर नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के सख्त निर्देश दिये गये है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :उत्तराखंड में साइबर हमलों से निपटने के लिए साइबर सिक्योरिटी टास्क फोर्स का किया जाएगा गठन,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए निर्देश

सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष श्री मदन मोहन जोशी के नेतृत्व में भतरौजखान पुलिस द्वारा दिनांक- 14/04/2024 को चेकिंग के दौरान भतरौजखान क्षेत्र के बगियाडाना भौनखाल में एक दुकानदार अरविन्द अपनी परचून की दुकान में अवैध रुप से शराब पिलाते / बेचते हुए पाया गया। जिसके कब्जे से कुल 10 पव्वे अवैध देशी शराब गुलाब मार्का व जिसमें 01 पव्वा अधखुला व शराब पिलाने में प्रयुक्त गिलास आदि बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए थाना धौलछीना में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:रावण ने तपस्या कर पाया शिव जी से वरदान,रामजन्म के साथ हुई कर्नाटक खोला की रामलीला प्रारम्भ

💠गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-

अरविन्द उम्र -33 वर्ष पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ग्राम अछरौना तल्ला भतरौजखान जनपद अल्मोड़ा थाना धौलछीना 

💠पुलिस टीम-

1-कानि0 श्री हरेन्द्र तोमर

2-होम गार्ड श्री हरीराम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *