Almora News:हल्द्वानी अल्मोड़ा नेशनल हाईवे 109 में क्वारब स्थान पर क्षतिग्रस्त मार्ग पर जल्दी हो सुधार जल्दी हो सुधार: अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी

0
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी अल्मोड़ा नेशनल हाईवे 109 में क्वारब स्थान पर क्षतिग्रस्त मार्ग की स्थिति में आवश्यक सुधार हेतु।

जैसा कि सर्वविदित है कि हल्द्वानी अल्मोड़ा नेशनल हाइवे 109 क्वारब पर विगत एक वर्ष से अधिक समय से क्षतिग्रस्त है। उक्त मार्ग अवरूद्ध होने से अल्गोड़ा-बागेश्वर-पिथौरागढ़ चम्पावत जनपद के आम नागरिकों एवं व्यापारियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है एवं मंहगाई लगातार बढ़ रही है साथ ही रेफर किये गये मरीजों की जान पर बन रही है। इस संदर्भ में अविलम्ब अपने स्तर से हस्तक्षेप करते हुए प्रभावी कार्य हेतु निम्न बिन्दुओं पर आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करेंगे-

1-विगत वर्षों में क्वारब पुल के नव निर्माण में स्थल चयन एवं पहाड़ी कटान कार्य पर भू-गर्भीय सर्वेक्षण के अनुरूप ही कार्य किया जाना था, लेकिन वर्तमान में स्थिति विपरीत हो गयी है। अतः उच्चस्तरीय जाँच कर उत्तरदायित्व तय किया जाय तथा इस लापरवाही से पहुँची क्षति की क्षतिपूर्ति दोषियों से की जाय तथा उन्हें दण्डित करने की कार्यवाही की जाय।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:क्वारब क्षेत्र का निरीक्षण, दिसंबर तक तैयार होगा वैकल्पिक मार्ग: अजय टम्टा

2-वर्तमान समय में उक्त क्षतिग्रस्त स्थल के निर्माण कार्यों का तकनीकी आडिट किया जाय। निर्माण कार्य की मानकों के अनुसार समीक्षा करते हुए गुणवत्ता की उच्चस्तरीय जाँच की जाय।

3- उपरोक्त क्षतिग्रस्त मार्ग की निविदा को तत्काल निरस्त कर विभागीय रूप से विशेषज्ञों की देख-रेख में उत्तरदायित्वों का निर्धारण करते हुए युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य सम्पादित कराये जाय।

आवागमन सुचारू करने हेतु वैकल्पिक मार्ग का निर्माण कार्य यथाशीघ्र आरम्भ करवाया जाय, जबकि निविदा होने के पश्चात् काफी समय के उपरान्त भी कार्य आरम्भ नहीं किया गया है। 4-

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें मंगलवार 14 अक्टूबर 2025

अतः अपेक्षा है कि उक्त महत्वपूर्ण एवं जनहित के मोटर मार्ग का उच्चस्तरीय जाँच कराते हुए अविलम्ब उच्च गुणवत्तायुक्त निर्माण कार्यों को करवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करेगे।
मनोज तिवारी विधायक अल्मोड़ा
इस मार्ग के निर्माण कार्य में होने वाला व्यय जनता की गाढ़ी कमाई का है, जिसे किसी भी दशा में अनदेखा नहीं किया जा सकता है। यदि ऐसी ही स्थिति बनी रही तो समस्त जनता को साथ लेकर व्यापक जनआन्दोलन की कार्यवाही की जायेगी, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित विभाग एवं जिला प्रशासन का होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *