Almora News:जीजीआईसी जैंती और जीआईसी गरुड़ाबाज में छात्र-छात्राओं के लिए जल्द साइंस लैब का होगा निर्माण

जीजीआईसी जैंती और जीआईसी गरुड़ाबाज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। उनके विद्यालय में जल्द साइंस लैब का निर्माण होगा। इसके लिए निविदा प्रक्रिया शुरू हो गई है।
उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम (सीएनडीएस) रानीखेत ने जीजीआईसी जैंती में रसायन विज्ञान लैब और जीआईसी गरुड़ाबाज में साइंस लैब का निर्माण करेगा। दोनों स्थानों पर लैब का निर्माण होने से छात्र-छात्राओं को प्रयोगात्मक करने में राहत मिलेगी। उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम रानीखेत निविदा प्रक्रिया पूरी होती ही निर्माण कार्य शुरू कर देगा।
लंबे समय से अभिभावक और छात्र-छात्राएं लैब का निर्माण करने की मांग कर रहे थे। लैब नहीं होने से छात्र-छात्राओं को प्रयोगात्मक करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। दोनो स्थानों पर लैब का निर्माण होने से छात्र-छात्राओं को राहत मिलेगी। सीईओ अत्रेश सयाना का कहना है कि विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को हर सुविधा का लाभ मिले इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। दोनों स्थानों पर लैब के निर्माण से छात्र-छात्राओं को प्रयोगात्मक और अध्ययन कार्य करने में आसानी मिलेगी।
परियोजना अधिकारी सीएनडीएस रानीखेत, हरीश प्रकाश ने बताया कि जीजीआईसी जैंती और जीआईसी गरुड़ाबाज में लैब के निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी है। निविदा प्रक्रिया शुरू होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिए जाएंगे।