Almora News:सोमेश्वर से रानीखेत पहुंची मानसिक रुप से अस्वस्थ बालिका,पुलिस ने सकुशल घर पहुंचाकर किया परिजनों के सुपुर्द

ख़बर शेयर करें -

कोतवाली रानीखेत में हेल्पलाईन नंबर डायल 112 के माध्यम से केमू बस परिचालक ने केमू स्टेशन रानीखेत से सूचना दी कि उनके बस में *एक लड़की सोमेश्वर से सफर कर रही है जिसकी उम्र लगभग 15, 16 वर्ष प्रतीत हो रही है। 

🔹पुलिस की कार्रवाही 

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत हेम चंद्र पंत द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुए एचपीयू ड्यूटी में नियुक्त कांस्टेबल कमल गोस्वामी को तत्काल मौके पर भेजा गया, कांस्टेबल कमल गोस्वामी द्वारा केमू स्टेशन रानीखेत पर पहुंचकर बालिका से उसका नाम,पता व परिजनों का सम्पर्क नंबर लेकर उसके परिजनों से सम्पर्क किया गया तो बालिका के परिजनों ने बताया कि वह सोमेश्वर रहते है* तथा उनकी पुत्री लगभग 19 साल की है, जो मानसिक रुप से अस्वस्थ है, इस समय हम लोग मजदूरी के कार्य के लिए घर से बाहर गये हुए है, रानीखेत आने में असमर्थ है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने चीनी विदेश मंत्री वांग की मुलाक़ात,फिर शुरू होगी 5 साल से बंद कैलाश मानसरोवर यात्रा

🔹रानीखेत पुलिस का आभार व्यक्त किया गया

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत द्वारा महिला कांस्टेबल रीनू गौतम के संरक्षण में बालिका को उसके घर सोमेश्वर पहुंचाकर सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।अपनी बेटी को सकुशल वापस पाकर परिजनों द्वारा खुश होकर रानीखेत पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।