Almora News:महिला पॉलिटेक्निक में धूमधाम से मनाया गया NSS का स्थापना दिवस

राजकीय महिला पॉलिटेक्निक अल्मोड़ा में रविवार को एनएसएस का स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर एक दिवसीय शिविर आयोजित कर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
🔹 स्वयं सेवियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी
शिविर का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि संस्थान की प्रधानाचार्य रेखा असवाल ने एनएसएस का इतिहास, कार्य, उद्देश्य व लक्ष्य के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिये स्वयंसेवियों को प्रेरित किया। इसके बाद विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम हुए। जिसमें स्वयं सेवियों ने कुमाऊंनी-गढ़वाली गीतों में शानदार नृत्य की प्रस्तुति देकर रंग जमा दिया।
🔹यह लोग रहे मौजूद
वहीं विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल प्रतिभागी स्वयं सेवियों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। यहां कार्यक्रम अधिकारी विजया वर्मा, सचिन जोशी, मोनिका उपाध्याय, सरफराज आलम, आकांक्षा, राज कर्नाटक, मदन सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।