Almora News :पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने दिया मेडिकल कालेज में आन्दोलनरत कर्मचारियों को समर्थन

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा- पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने मेडिकल कालेज में विगत चार दिन से धरना दे रहे आउटसोर्स कर्मचारियों को अपना पूर्ण समर्थन दिया।धरने पर पहुंचे पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि विगत चार माह से मेडिकल कालेज के लगभग 6 दर्जन कर्मचारी अपने मेहनताने के लिए तरस रहे हैं।उनके पद तक सृजित नहीं है। कर्मचारियों के सामने अपने परिवार का भरण पोषण करने तक की परेशानी उत्पन्न हो गयी है।इतना होने पर भी मेडिकल कालेज प्रशासन और सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। 

उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से जनता को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।हड़ताल से पर्ची काउंटर पर भारी भड़कम भीड़ है। आप्रेशन ना होने के कारण गर्भवती महिलाओं को रेफर किया जा रहा है।मरीज के तीमारदारों को स्ट्रैचर तक स्वयं उठाना पड़ रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज प्रशासन और प्रदेश सरकार को अविलम्ब कर्मचारियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:नशेड़ी ड्राइवर और हुड़दंगियों पर कसा शिकंजा अल्मोड़ा पुलिस के थाना धौलछीना टीम ने की कार्यवाही

श्री कर्नाटक ने कहा कि कोरोना कल में इन कर्मचारियों द्वारा बहुत बेहतर कार्य किया गया जिसे देखते हुए तत्कालीन सरकार द्वारा भी यह कहा गया था कि इन्हें उनकी मेहनत को देखते हुए उनके पद के सापेक्ष समायोजित किया जाएगा , किंतु इस पर्वतीय राज्य में आज पर्वतीय क्षेत्र के लोगों का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है, सरकार एवं विभागों के अधिकारी अपनी मनमानी पर आमादा हैं ,उनके द्वारा निचले वर्ग के कर्मचारियों का लगातार शोषण किया जा रहा है, जिसकी कोई शुध लेवा नहीं है। 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :रुड़की के युवराज चौधरी आईपीएल में लखनऊ की टीम से खेलेंगे,उत्तराखंड प्रीमियर लीग में उन्हें बल्लेबाजी के लिए पांच में से चार मैच में मैन ऑफ मैच का मिला था खिताब

श्री कर्नाटक ने कहा कि राज्य का विकास तभी संभव है जब हम समग्र विकास की बात करें, और कमजोर वर्ग के लोगों के हाथों को मजबूत करने का काम करेंगे, उन्होंने कहा कि आज मेडिकल कॉलेज में लगातार ठेके के नाम पर कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *