Almora News:फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला आंबेडकर एफसी खत्याड़ी ने जीता

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा में स्व. मोहन लाल वर्मा फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंम हो गया है। शुक्रवार को प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला खेला गया। जिसमें आंबेडकर एफसी खत्याड़ी की टीम ने एएफसी खत्याड़ी जूनियर को शानदार मुकाबले में परास्त कर उद्घाटन मुकाबला जीता।

🔹टीम ने 1-0 के अंतर से जीत की दर्ज 

रैमजे खेल मैदान हीरा डुंगरी में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी और विशिष्ट अतिथि नरेश वर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इसके बाद आंबेडकर एफसी खत्याड़ी और एएफसी खत्याड़ी जूनियर के मध्य उद्घाटन मुकाबला खेला गया। शानदार मुकाबले में आंबेडकर एफसी खत्याड़ी की टीम ने 1-0 के अंतर से जीत दर्ज की।प्रतियोगिता में रैफरी की भूमिका विपुल कार्की, कमल रावल और क्षतिज ने निभाई।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:जिले के सात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रोंं में लंबे समय से बाल रोग विशेषज्ञ के पद रिक्त,बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं से लोग परेशान

🔹यह लोग रहे मौजूद 

इस मौके पर फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश कनवाल, गिरीश धवन, सभासद सौरभ वर्मा, कैलाश गुरुरानी, मुकेश नेगी, मनोज जोशी, ख्याली पांडे, रोहित वर्मा, अजय वर्मा, अकरम खान, शेरअली खान, दर्शन रावत, चंदन बहुगुणा, भुवन तिवारी, जितेंद्र परिहार, मोहन लाल कपूर, गणेश शाही, कुंदन कनवाल, गोविंद मटेला, कृष्ण बहादुर, दीपक वर्मा, अमन अंसारी, मंयक बिष्ट समेत खेल प्रेमी मौजूद रहे।