Almora News:फायर सर्विस रानीखेत की त्वरित कार्रवाई , कठपुड़िया के जंगल में फैली आग पर सफल नियंत्रण
दिनांक 15/01/2026 समय रात्रि लगभग 10.00 बजे फायर स्टेशन रानीखेत को कठपुड़िया क्षेत्र के जंगल में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन रानीखेत से फायर यूनिट तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि आग कठपुड़िया के समीप जंगल में लगी हुई थी, जो तेजी से निकटवर्ती इंटर कॉलेज की ओर बढ़ रही थी।
फायर यूनिट द्वारा तत्परता दिखाते हुए बीटिंग मेथड के माध्यम से कड़ी मशक्कत कर जंगल की आग को नियंत्रित किया गया तथा आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया। फायर सर्विस की समय पर की गई कार्रवाई से किसी भी प्रकार की जनहानि अथवा संपत्ति की क्षति नहीं हुई।
