Almora News :अग्निशमन केंद्र अल्मोड़ा की कार्यवाही,जंगल की आग को फायर सर्विस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बुझाया
दिनांक 10-06-2024 की रात्रि फायर स्टेशन अल्मोड़ा को सूचना मिली कि कसार देवी के पास जंगल में आग लगी हुई है।
उक्त सूचना पर फायर सर्विस टीम ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री नरेन्द्र सिंह कुंवर के पर्यवेक्षण व अग्निशमन अधिकारी श्री महेश चंद्र के निर्देशन में घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि आग कसार देवी के जंगल में लगी थी, जो की होटलों की तरफ बढ़ रही थी जिसे फायर सर्विस टीम द्वारा एमएफई से पंपिंग कर 06 हौज पाइप फैलाकर आग को बुझाना शुरू किया। आग अत्यधिक होने के कारण श्रीमान एसएसपी महोदय के आदेशानुसार बेयर हाऊस स्ट्रांग रूम में लगे वाटर टेंडर को मय यूनिट के घटनास्थल पर बुलाया गया, तथा एमएफई से पंपिंग कर दोनों गाड़ियों से बारी-बारी से पाताल देवी से पानी भरकर आग को बुझाना आरंभ किया। मौके पर उपस्थित CFO महोदय द्वारा आग के विक्रालता को देखते हुए फायर स्टेशन रानीखेत से एक यूनिट मय वाहन घटनास्थल हेतु बुलाया गया तथा सभी यूनिटों द्वारा आग को बुझाया गया।
💠फायर सर्विस टीम-
1-FSO श्री महेश चंद्र
2-FS.DVR श्री मुकेश सिंह
3-FM श्री भुवन कुमार, देवेंद्र गिरी
4-RWFM –सुश्री स्वाति बोहरा, लीला, बबीता