Almora News :आई0टी0आई0 स्ट्रांग रूम के पास लगी आग फायर सर्विस को सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई कर बुझाई गई आग

0
ख़बर शेयर करें -

आज दिनांक 19.04.2024 को समय 11:00 बजे फायर स्टेशन को सूचना प्राप्त हुई कि आई0टी0आई0 फलसीमा के पास लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु बने स्ट्रांग रूम के पास जंगल में चारों ओर आग लगी है फायर सर्विस टीम लीडिंग फायरमैन किशन सिंह के नेतृत्व में अग्निशमन वाहन के घटनास्थल पहुंची घटनास्थल पहुंचकर मोटर फायर इंजन से पंपिंग कर होजरील की सहायता से रुक-रुक कर आग को बुझाने आरंभ किया गया आग की विकरालता को देखते हुए फायर स्टेशन से दूसरी गाड़ी मगाई गई दोनों गाड़ियों द्वारा पंपिंग कर होजरील की सहायता से स्ट्रांग रूम के आस पास की आग को बुझाया गया जंगल की आग तेज हवाओं के साथ स्ट्रांग रूम में स्थापित जनरेटर के पास तक पहुंच चुकी थी फायर सर्विस टीम द्वारा कड़ी मशक्कत से आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया मौके पर एडीएम महोदय एवं प्रशासन की अन्य लोग मौजूद थे आग को बुझाने में जिला आपदा प्रबंधन एवं वन विभाग की सहायता भी ली गई।

 💠फायर सर्विस टीम:- 

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड में अगले दो दिनों में मॉनसून की बारिश पकड़ सकती है जोर, इन जिलों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना

LFM किशन सिंह, हरीश राम। 

FS Dvr हरि सिंह,  मुकेश सिंह,  विपिन बडोला।

FM प्रकाश पाण्डेय, देवेंद्र गिरी, धीरेंद्र सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *