Almora News:नशे में दौड़ा रहा था कार द्वाराहाट पुलिस ने किया गिरफ्तार एल्कोमीटर चेकिंग में आया पकड़ में कार सीज

श्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा समस्त थाना/चौंकी प्रभारियों/निरीक्षक/उ0नि0 यातायात/प्रभारी इंटरसेप्टर को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले/ओवरलोड/ओवर स्पीड/रैश ड्राइविंग एवं मोबाईल पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
दिनांक 17.01.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष द्वाराहाट श्री अवनीश कुमार के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान बग्वालीपोखर क्षेत्र में वाहन संख्या UK01C-9049 को रोककर चालक को एल्कोमीटर से चेक किया गया तो चालक जगदीश सिंह राना निवासी मल्ली मिरई द्वाराहाट अल्मोड़ा शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पाया गया। चालक का मेडिकल परीक्षण कराया गया और मोटरवाहन अधिनियम की धारा के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया।