Almora News:अल्मोड़ा पुलिस की सतर्कता से घर से भाग रहे तीन नाबालिग बरामद परिजनों को बुलाकर सकुशल किया सुपुर्द
अल्मोड़ा पुलिस की सतर्कता से घर से भाग रहे तीन नाबालिग बरामद परिजनों को बुलाकर सकुशल किया सुपुर्द
कल दिनांक 24/12/2024 को तीन नाबालिग बच्चे क्वारब बैरियर में ड्यूटीरत कर्मियों कानि0 गणेश पाण्डे व होमगार्ड कमल सिंह को दिखाई दिये, शक होने पर पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ कि ये तीनों सोमेश्वर क्षेत्र अपने घर से भागकर हल्द्वानी की ओर जा रहे थे,पुलिस कर्मियों द्वारा उनके परिजनों से सम्पर्क कर मौके पर बुलाया और सकुशल तीनों बालकों को परिजनों के सुपुर्द किया गया।
परिजनों ने अल्मोड़ा पुलिस की सतर्कता को सराहा