Almora News:जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिला टेलीकॉम समिति की बैठक

0
ख़बर शेयर करें -

जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में जिला टेलीकॉम समिति की बैठक आयोजित की गई। जिला कार्यालय के सभागार में हुई इस बैठक में जनपद में बीएसएनएल के नेटवर्क को सुदृढ़ करने, विभिन्न योजनाओं के तहत संचार कार्यों का बेहतर क्रियान्वयन करने तथा लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने बीएसएनएल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारत सरकार द्वारा शुरू की गई संचार योजनाओं को धरातल पर उतारकर लोगों को अच्छी और गुणवत्ता परक सुविधाएं उपलब्ध कराएं।
इस बैठक में इन्वेस्ट उत्तराखंड पोर्टल, भारत नेट परियोजना, 4 जी सैचुरेशन समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई तथा जिलाधिकारी ने इन योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ने बैठक में बताया कि इन्वेस्ट उत्तराखंड पोर्टल पर वर्तमान तक 256 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें सभी आवेदनों का निस्तारण कर लिया गया है। इन आवेदनों में 243 आवेदन स्वीकृत किए गए, 1 आवेदन अस्वीकृत किया गया तथा 12 आवेदन लौटाए गए हैं।
भारत नेट परियोजना के अंतर्गत आच्छादित हवालबाग तथा ताकुला विकासखंड की ग्राम पंचायतों की कुल संख्या 218 है। इन ग्राम पंचायतों ने कनेक्टिविटी अपग्रेडेशन का कार्य गतिमान है। अन्य 9 विकासखंडों में भारत नेट परियोजना के अंतर्गत इंटरनेट कनेक्टिविटी से आच्छादित किया जाना है।
जिलाधिकारी ने संबंधितों को निर्देशित किया कि योजनाओं का कार्य पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ धरातल पर उतारा जाए तथा लोगों को अच्छी एवं गुणवत्ता परक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

बैठक में अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया, पुलिस उपाधीक्षक राजीव कुमार टम्टा, सहायक महाप्रबंधक बीएसएनएल राजेंद्र रैना, टेलीकॉम ऑफिसर हरीश चंद्र तिवारी, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर पवन सिंह खड़ाई समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:हिम शैल शिखर जैसे अटल प्रहरी रहते हुए कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर बलिदानी वीरों को अल्मोड़ा पुलिस का नमन

जिला सूचना अधिकारी अल्मोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *