Almora News :जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने अल्मोड़ा मुख्य बाजार का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को परखा,व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के दिए दिशा निर्देश

0
ख़बर शेयर करें -

जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने अल्मोड़ा मुख्य बाजार का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने बाजार भ्रमण करते हुए अधिशाषी अधिकारी नगर निगम अल्मोड़ा से निगम द्वारा दी जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त कर व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के दिशा निर्देश दिए। 

इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन मुंशी हरी प्रसाद टम्टा धर्मशाला एवं पिंक टॉयलेट का भी निरीक्षण किया तथा कार्यदाई संस्था एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि यें सभी कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करते हुए इनको संचालित करें। जिलाधिकारी ने बाजार भ्रमण के दौरान आम जनमानस से भी वार्ता की तथा उनसे अधिकारियों की कार्यप्रणाली का फीडबैक प्राप्त किया। 

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड में आज इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी,अन्य जिलों में भी गरज-चमक के साथ तीव्र दौर की बारिश और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना

इस दौरान उन्होंने पुराने कलेक्ट्रेट मल्ला महल में चल रहे म्यूजियम के कार्यों का भी निरीक्षण किया तथा गतिमान कार्यों के बारे में विभिन्न जानकारियां प्राप्त की। 

यहां मौजूद क्षेत्रीय पुरातात्विक अधिकारी डॉ सीएस चौहान एवं जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री ने मल्ला महल के गतिमान कार्यों की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी कार्यों में तेजी लाई जाए एवं जल्द से जल्द कार्यों को पूर्ण किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:उत्तराखंड प्रेस क्लब अल्मोड़ा के सचिव वरिष्ठ पत्रकार रमेश जोशी के कनिष्ठ भ्राता राज्य आंदोलनकारी पूरन चंद्र जोशी का हुआ आकस्मिक निधन

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, उप जिला मजिस्ट्रेट सदर जयवर्धन शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक विमल प्रसाद, अधिशाषी अधिकारी नगर निगम भरत त्रिपाठी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला सूचना अधिकारी अल्मोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *