Almora News :जिला अस्पताल के चिकित्सकों पर बाहर से दवा लिखने का लगाया आरोप
अल्मोड़ा। रेडक्रास समिति के सदस्यों ने चिकित्सकों पर बाहर से दवा लिखने का आरोप लगाते हुए अधिकारियों से प्रभारी पीएमएस डॉ. अरविंद पांगती से मुलाकात की। बुधवार को समिति के अध्यक्ष मनोज सनवाल के नेतृत्व में सदस्यों ने आरोप लगाया कि जिला अस्पताल के कई चिकित्सक मरीजों से बाहर से दवा मंगवा रहे हैं।
अस्पताल में पर्याप्त दवा होने के बाद भी इसे बाहर से लिखना चिकित्सकों की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है। उन्होंने ऐसे चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहां पर किशन गुरूरानी, डॉ. जेसी दुर्गापाल, आशीष वर्मा, शंकर दत्त भट्ट, गिरीश मल्होत्रा, हरीश कनवाल थे।
💠एक चिकित्सक की सेवा हो चुकी है समाप्त
अल्मोड़ा। जिला अस्पताल में तैनात एक चिकित्सक की बाहर से दवा लिखने पर सेवा समाप्त हो चुकी है। पूर्व में चिकित्सक ने एक मरीज से 10 हजार रुपये से अधिक कीमत की दवा बाहर से मंगवाई। मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा। जांच बैठाई गई। मामला पुष्ट होने पर संबंधित चिकित्सक की सेवा समाप्त की गई।