Almora News :धौलछीना पुलिस ने उपद्रव कर रहे 05 युवकों को किया गिरफ्तार,की चालानी कार्यवाही
असामाजिक तत्व कर रहे थे उपद्रव, डायल किया 112 तत्काल पहुंची पुलिस
धौलछीना पुलिस ने उपद्रव कर रहे 05 युवकों को किया गिरफ्तार,की चालानी कार्यवाही
माता पिता को बुलाकर की काउंसिलिंग दी उचित हिदायत
आज दिनांक 19/05/2024 को डायल 112 में सूचना मिली कि राजकीय इण्टर कालेज, नौगांव धौलछीना के पास कुछ असामाजिक तत्व भीड़ लगाकर उपद्रव कर रहे है।
सूचना पर थानाध्यक्ष धौलछीना श्री सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे 05 युवकों को गिरफ्तार किया गया और पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गई। युवकों को माता-पिता को बुलाकर काउंसिलिंग की गई,भविष्य में इस प्रकार के कृत्य न करने की सख्त हिदायत दी गई.