Almora News:अनियंत्रित होकर खाई में गिरी पिकअप एक की मौत दो घायल

ख़बर शेयर करें -

कल गुरुवार सोमेश्वर हेल्पलाइन नंबर डायल 112 से सूचना मिली कि हिलीछीना मार्ग पर एक वाहन खाई में गिर गया है।  इस सूचना पर थाना सोमेश्वर के उप निरीक्षक धरम सिंह थाने के पुलिस बल, डायल 112 वाहन में तैनात पुलिस कर्मियों व आपदा उपकरणों रस्सा आदि के साथ तत्काल घटनास्थल ग्राम हिलीछीना पग रिसोर्ट को जाने वाले कच्चे रास्ते पर पहुंचे।

🔹दो लोग घायल एक की मौत 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:क्षेत्रक मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल,अल्मोड़ा में राष्ट्रीय गीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

जहां वाहन पिकअप कच्चे रास्ते से करीब 60 मीटर नीचे खाई में गिरी हुई थी। जिसमें सवार मनोज कुमार निवासी सोमेश्वर अल्मोड़ा, जीत सिंह, राजेंद्र राम गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सभी घायलों को खाई से निकालकर उपचार हेतु तत्काल 108 वाहन के माध्यम से सरकारी अस्पताल सोमेश्वर भेजा गया। जहां डॉक्टर द्वारा गंभीर रूप से घायल मनोज कुमार को मृत घोषित किया गया तथा घायल जीत सिंह व राजेंद्र राम को प्राथमिक उपचार के उपरांत हायर सेंटर रेफर किया गया है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।