Almora News:मोबाइल खोने से परेशान व्यक्ति के लिए मददगार बना पुलिस का जवान, ढूंढकर लौटाई मोबाइल स्वामी के चेहरे की मुस्कान

ख़बर शेयर करें -

कल शुक्रवार को कोतवाली रानीखेत में नियुक्त कांस्टेबल कमल गोस्वामी, एचपीयू ड्यूटी में रानीखेत बाजार में ड्यूटीरत थे। इस दौरान एक व्यक्ति गोविन्द सिंह फर्त्याल निवासी पिलखोली, रानीखेत ने उन्हें बताया कि उसका रियलमी कम्पनी का मोबाइल सरकारी अस्पताल रानीखेत के आस-पास कही खो गया है। मोबाइल खोने से वह काफी परेशान था। 

🔹पुलिस के जवान की प्रशंसा

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:हिम शैल शिखर जैसे अटल प्रहरी रहते हुए कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर बलिदानी वीरों को अल्मोड़ा पुलिस का नमन

कांस्टेबल कमल गोस्वामी ने उसकी परेशानी को समझते हुए तत्काल ढूढ़खोज कर मोबाइल सही सलामत बरामद कर मोबाइल स्वामी गोविन्द सिंह फर्त्याल के सुपुर्द किया गया। अपना खोया मोबाइल वापस पाकर मोबाइल स्वामी ने खुशी जाहिर कर रानीखेत पुलिस के जवान की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।