Almora News:जिले में तेजी से फैल रहा है आई फ्लू , हर दिन 15 से अधिक मरीज पहुंच रहे अस्पताल

ख़बर शेयर करें -

जिले में नगर से लेकर गांवों तक आई फ्लू का प्रकोप बढ़ गया है। हालात ये हैं कि अकेले जिला अस्पताल में 15 से अधिक मरीज आई फ्लू से ग्रसित होकर पहुंच रहे हैं। इससे डॉक्टर भी चिंतित हैं।

🔹बड़ी संख्या में मरीज नेत्र जांच के लिए पहुंच रहे

नगर के सल्ट, रानीखेत, ताड़ीखेत, सोमेश्वर सहित अन्य हिस्सों में आई फ्लू का प्रकोप बढ़ने से लोग परेशान हैं। नगर में भी इस रोग से कई लोग ग्रसित हो रहे हैं। जिला अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. जीवन सिंह मपवाल ने बताया कि बड़ी संख्या में मरीज नेत्र जांच के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें से हर रोज औसतन 15 से अधिक मरीज आई फ्लू से ग्रसित मिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update :आज राज्य के आठ जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश की संभावना,तीन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट किया गया जारी

🔹ग्रसित बच्चों को स्कूल नहीं है भेजना 

ऐसे में लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि यह संक्रमण अन्य लोगों में भी फैलता है। इससे ग्रसित बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहिए। इस रोग की चपेट में आए लोगों को डॉक्टर की सलाह पर ही दवा का प्रयोग करना चाहिए। बार-बार शुद्ध और ठंडे पानी से आखों को धोना जरूरी है।