Almora News:पुलिस ने महिला सीएलजी व ग्रामीणों के साथ की जागरूकता गोष्ठी,गौरा शक्ति सहित हेल्प लाईन नंबरो की दी जानकारी

ख़बर शेयर करें -

जनपद के सभी थाना,चौकी  प्रभारियों व यातायात पुलिस को स्कूलों,कॉलेजों, नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं व जनता को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा रामचंद्र राजगुरु द्वारा जागरूक करने के निर्देश दिए गए है।

🔹घरेलू हिंसा सहित सभी अपराधों की दी जानकारी 

  आज दिनांक 29 अगस्त को चौकी प्रभारी जैंती उप निरीक्षक सुनील कुमार द्वारा ग्राम हाथीखान, गोलीमहर, लमगड़ा में महिला सीएलजी सदस्यों व ग्रामीणों के साथ जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में उपस्थित महिला सीएलजी सदस्यों को महिला सुरक्षा के प्रति सजग करते हुए महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा सहित सभी अपराधों की जानकारी देकर कानूनी प्रावधानों व उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया व गौरा शक्ति की जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को समझाकर रजिस्ट्रेशन हेतु प्रेरित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:हिम शैल शिखर जैसे अटल प्रहरी रहते हुए कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर बलिदानी वीरों को अल्मोड़ा पुलिस का नमन

🔹किरायेदार सत्यापन के प्रति किया जागरुक

   वर्तमान में प्रचलित साइबर अपराध व सोशल मीडिया* के माध्यम से होने वाले अपराधों की जानकारी देकर बचाव के संबंध में बताया गया। उत्तराखंड पुलिस एप में उपलब्ध सभी ऑनलाइन सुविधाओं की जानकारी देकर  देकर जागरूक किया गया।इस दौरान किरायेदार सत्यापन के प्रति जागरुक करते हुए बिना पुलिस सत्यापन बाहरी व्यक्तियों को किरायेदार नहीं रखने,चालानी कार्यवाही की जानकारी दी गई। 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:नशे के खिलाफ स्कूलों से बड़ा अभियान होगा शुरू,उत्तराखंड के स्कूलों में हर छात्र का होगा एंटी ड्रग मेडिकल टेस्ट

🔹महिला सुरक्षा,साईबर अपराध जुड़े नंबरो की दी जानकारी 

  इसके उपरांत उत्तराखण्ड  पुलिस हेल्पलाईन नंबर 112, साईबर क्राईम हेल्पलाईन नंबर-1930, महिला हेल्पलाईन नंबर-1090, सीएम हेल्पलाईन नंबर- 1905 व भ्रष्टाचार शिकायत नंबर 1064 की जानकारी देकर जागरुक किया गया