Almora News:अल्मोड़ा पुलिस परिवार ने सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस कर्मियों को ससम्मान दी भावभीनी विदाई

ख़बर शेयर करें -

वरिष्ठ पुलिस अल्मोड़ा के निर्देशानुसार सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद द्वारा पुलिस बल की उपस्थिति में अपर उप निरीक्षक  सुन्दर लाल, हेड कांस्टेबल  बलराम, हेड कांस्टेबल  मोहन चन्द्र बमराड़ी व कुक श्रीमती चम्पा देवी के पुलिस विभाग से सेवानिवृत्ति के अवसर पर पुलिस लाईन अल्मोड़ा के सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। 

🔹निर्देशों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया

पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस कर्मियों द्वारा अपने सेवाकाल के अनुभवों को उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से साझा किया तथा सभी अधिकारियोंzकर्मचारियों को भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा एवं मेहनत लगन से करते हुए हमेशा अपने उच्चाधिकारियों के आदेश-निर्देशों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। 

🔹फूल माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर, प्रशस्ति पत्र देकर व उपहार भेंट कर किया सम्मानित

   सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद सहित उपस्थित पुलिस अधिकारियों द्वारा अपर उप निरीक्षक  सुन्दर लाल, हेड कांस्टेबल बलराम, हेड कांस्टेबल  मोहन चन्द्र बमराड़ी व अनुचर चम्पा देवी के पुलिस विभाग में नियुक्त रहते हुए उनके अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा, मेहनत, लगन व ईमानदारी से किये गये कार्यो की सराहना की गयी व सेवानिवृत्त हो रहे सभी पुलिस कर्मियों को फूल माला पहनाकर, शाँल ओढ़ाकर, प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया, साथ ही सेवानिवृत्त जीवन परिवार के साथ शान्तिमय, स्वस्थ्य एवं दीर्घायु हो शुभकामनाएं देते हुए भावभीनी विदाई दी गयी और अपेक्षा की गयी कि भविष्य में भी हमेशा अपने को पुलिस परिवार का अभिन्न अंग मानकर अपना अनुभव व सहयोग पुलिस विभाग को प्रदान करते रहेंगे। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अग्निशमन केंद्र अल्मोड़ा की कार्यवाही-लीसा फैक्ट्री तोली में लगी आग को फायर सर्विस अल्मोड़ा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बुझाया

🔹सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस कर्मियों का सेवा विवरण

1-अपर उ0नि0 श्री सुन्दर लाल द्वारा पुलिस विभाग में जनपद नैनीताल, पिथौरागढ़ एवं अल्मोड़ा में नियुक्त रहकर 30 वर्ष, 06 माह, 29 दिवस की  सेवा प्रदान की गयी। 

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें रविवार 17 नवंबर 2024

2- हे0कानि0 श्री बलराम द्वारा पुलिस विभाग में जनपद उधमसिंहनगर, विदेश मंत्रालय नई दिल्ली एवं अल्मोड़ा में नियुक्त रहकर 21 वर्ष, 11 माह, 20 दिवस की सेवा प्रदान की गयी।

3-हे0कानि0 श्री मोहन चन्द्र बमराड़ी द्वारा पुलिस विभाग में जनपद ऊधमसिंहनगर,पिथौरागढ़ एवं अल्मोड़ा में नियुक्त रहकर 21 वर्ष, 11 माह, 20 दिवस की सेवा प्रदान की गयी।

4- अनुचर श्रीमती चम्पा देवी द्वारा पुलिस विभाग में जनपद नैनीताल एवं अल्मोड़ा में नियुक्त रहकर 23 वर्ष, 04 माह, 26 दिवस की सेवा प्रदान की गयी। विदाई समारोह के अवसर पर सीएफओ अल्मोड़ा श्री नरेन्द्र सिंह कुंवर, प्रतिसार निरीक्षक श्री जितेन्द्र पाठक, उ0नि (एम) श्रीमती पुष्पा भट्ट (आंकिक शाखा) उ0नि (एम) श्री हीरा सिंह (प्रधान लिपिक)  अपर उ0नि0 श्री दामोदर कापड़ी सहित पुलिस कर्मचारीगण व सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस कर्मियों के परिजन मौजूद रहे।