Almora News :माता-पिता के सामने होगी नशे की गिरफ्त में फंस चुके युवाओं की काउंसिलिंग

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। अब जिले में नशे की गिरफ्त में फंस चुके युवाओं की माता-पिता के सामने काउंसिलिंग होगी। वहीं पुलिस एकांत और सुनसान स्थानों पर नशा करने वालों की धरपकड़ करेगी। इसे इवनिंग स्टॉर्म टू प्वाइंट ओ नाम दिया गया है

💠एसएसपी देवेंद्र पींचा ने पुलिस अधिकारियों को नशे पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।

शुक्रवार को पुलिस लाइन में एसएसपी देवेंद्र पींचा की अध्यक्षता में सम्मेलन हुआ, इसमें जिले भर के पुलिस अधिकारी शामिल रहे। इस दौरान एसएसपी ने अपराधों की समीक्षा की। सुनसान और एकांत स्थानों पर नशा किया जा रहा है। ऐसे में अब पुलिस जिले में इवनिंग स्टॉर्म टू प्वाइंट ओ अभियान चलाकर इन स्थानों का औचक निरीक्षण करेगी। साथ ही नशा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। नशे की गिरफ्त में फंसे युवाओं की माता-पिता को साथ लेकर एक्सपर्ट से उनकी काउंसिलिंग कराई जाएगी। वहीं उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 13 पुलिस कर्मियों और सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले चार लोगों को सम्मानित भी किया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ, खेल विश्वविद्यालय व बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज का भी करेंगे शिलान्यास

वहां सीओ विमल प्रसाद, सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा, प्रभारी ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी बिंदेश्वरी प्रसाद टम्टा, प्रतिसार निरीक्षक विजय विक्रम, कोतवाल जगदीश चंद्र देउपा, हिमांशु पंत सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा सहित जनपद पुलिस के सभी अधि0/कर्म0गण ने "पुलिस स्मृति दिवस” के अवसर पर कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद हुए पुलिस के सभी शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर दी श्रद्धाजंली

💠पुलिस को करना होगा जिम्मेदारी से काम: एसएसपी

एसएसपी ने कहा कि लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस अधिकारियों और जवानों को जिम्मेदारी से काम करना होगा। अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी होगी। वहीं शराब तस्करी पर लगाम लगाने के लिए गंभीरता से काम करना होगा। इस दौरान उन्होंने लंबित अपराधों का शीघ्र निस्तारण, यातायत नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *