Almora News:नगर आयुक्त की नियुक्ति और बंदरों के आतंक पर कार्रवाई न होने से नाराज पार्षद; कल से नगर निगम में क्रमिक अनशन
आज नगर निगम के पार्षदों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें दो प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई। पहला मुद्दा नगर आयुक्त की नियुक्ति से जुड़ा था और दूसरा बंदरों को पकड़ने के लिए अब तक प्रशासन द्वारा ठोस कार्रवाई न किए जाने को लेकर था। पार्षदों ने कहा कि दोनों मामलों में लगातार अनदेखी हो रही है, जिससे शहर की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं।
बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि मंगलवार(02/12/2025) से पार्षद नगर निगम में क्रमिक अनशन शुरू करेंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी नगर निगम अधिकारियों और जिला प्रशासन की होगी। पार्षदों ने बताया कि वे इन दो प्रमुख मुद्दों पर समाधान के बिना पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने नागरिकों से भी आग्रह किया कि वे इस आंदोलन में सहयोग दें ताकि नगर की समस्याओं का जल्द समाधान हो सके।
बैठक में पार्षद चंचल दुर्गापाल, मधु बिष्ट, तुलसी देवी, अंजू बिष्ट, रीना टम्टा, मुकेश कुमार, भूपेंद्र जोशी, हेम तिवारी, वैभव पांडे, कुलदीप मेर, दीपक कुमार, अनुप भारती, इंतकाम कुरैशी, प्रदीप कुमार, रोहित सिंह कार्की, जानकी पांडे, गीता बिष्ट, कमला किरोला,गुंजन सिंह चम्याल सहित अन्य पार्षद उपस्थित रहे।
