Almora News:पार्षद अमित साह मोनू के प्रयासों का धरातल पर दिखने लगा असर,नौलों के संरक्षण एवं संवर्धन में मिलने लगा स्थानीय लोगों का सहयोग

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा-व्यक्ति में यदि कुछ कर गुजरने की भावना हो तो उसके परिणाम सकारात्मक रूप से दिखने लगते हैं।एक माह पूर्व नगर निगम पार्षद अमित साह मोनू ने लगातार विलुप्त हो रहे प्राकृतिक नौलों की सफाई और संरक्षण का जिम्मा उठाया था।इसके बाद अमित साह एवं उनके साथियों द्वारा रविवार का दिन नौलों के संरक्षण एवं सफाई के लिए नियत किया गया।इसमें अब स्थानीय लोगों का सहयोग भी उनको मिलने लगा है।इसके साथ ही हिसालू संस्था भी लगातार उनके इस अभियान में सहयोगी बनी हुई है।प्रत्येक शनिवार को पार्षद के द्वारा एक नौला चयनित किया जाता है और रविवार को पार्षद अमित साह मोनू सुबह सुबह ही अपने साथियों के साथ निकल पड़ते हैं उस नौले की सफाई करने। रविवार के दिन जिस नौले की सफाई इनके द्वारा की जाती है उस नौले के संरक्षण के लिए सप्ताह भर पार्षद लोगों को जागरूक करने का भी काम करते हैं।पिछले एक माह से अधिक समय से इस अभियान में पार्षद पांच नौलों की सफाई कर चुके हैं।पार्षद का कहना है कि उनका यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक नगर के अस्तित्व खो रहे नौले, विलुप्त हो चुके नौले पुनः अपने पुराने स्वरूप में नहीं आ जाते।पार्षद अमित साह मोनू ने कहा कि एक समय था जब अल्मोड़ा नगर में दर्जनों नौलें हुआ करते थे जिनसे स्थानीय लोगों को शुद्ध पेयजल मिलता था। लेकिन कंक्रीट की बसावट होने,नौलों की देखरेख ना होने से अधिकांश नौले विलुप्त हो गये और जो बचे हैं वो गन्दगी से पटे हैं। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य है अल्मोड़ा नगर अन्तर्गत अधिकांश नौलों को पुनर्जीवित करना।इसके साथ ही उनको इस तरह सुव्यवस्थित करना कि उनका लाभ हमारी आने वाली पीढ़ियां भी ले सके।इसके साथ ही उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि अपने आस पास के नौलों की साफ सफाई सभी अपनी नैतिक जिम्मेदारी मान कर करें क्योंकि यदि नौलों का अस्तित्व रहा तो इसका लाभ भी नगर की जनता को ही मिलेगा।आज पार्षद अमित साह मोनू एवं हिसालू संस्था द्वारा ढूंगाधारा स्थित नौले की सफाई की गयी।आज के इस अभियान में पार्षद अमित साह मोनू के साथ पूर्व सभासद जगमोहन बिष्ट,हिसालू संस्था के कृष्ण सिंह,दीपक जोशी,मनोज मटेला,कुन्दन सिंह चम्याल,महेश मेहता सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *