Almora News :अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने को लेकर कांग्रेस ने अल्मोड़ा में निकाली न्याय यात्रा

0
ख़बर शेयर करें -

आज अंकिता भंडारी न्याय यात्रा अभियान को लेकर अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह भोज जी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने अंकिता भंडारी न्याय यात्रा आयोजित कर अंकिता हत्याकांड में बीजेपी नेताओं की संलिप्तता को निशाना बनाते हुए सरकार से न्याय की मांग की..

💠कांग्रेस जनों ने अल्मोड़ा चौघानपाटा में एकत्रित होकर न्याय यात्रा आयोजित कर अंकिता हत्याकांड को लेकर सरकार को कोसते हुए नारे बाजी की..

कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह भोज ने कहा कि बीजेपी सरकार ने आज तक अंकिता भंडारी के माता पिता की भावनाओं को नहीं समझा है, अंकिता के माता पिता ने खुलेआम बीजेपी के संगठन महामंत्री का नाम वीआईपी के तौर पर लिया है, पर सरकार में इसके बाद खामोशी छा गई है और वे इस मामले को दबाने में लगे हैं..   अंकिता हत्याकांड से जुड़े वकीलों के परिवारों को प्रताड़ित करने से लेकर तथाकथित वीआईपी को बचाने में धामी सरकार मुस्तैद नजर आ रही है..

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update :मौसम विभाग ने एक बार फिर से राज्य में हल्की बारिश होने की जताई संभावना

💠ऐसे में कांग्रेस पूरे दम खम से इस हत्याकांड को केंद्र में रख कर न्याय की मांग करती रहेगी

जिला अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गांधी जी इस मामले का व्यक्तिगत तौर पर संज्ञान ले रहे हैं, और इसको लेकर न्याय यात्रा आयोजित करने को लेकर दृढ़ संकल्पित हैं..

ऐसे में हम कांग्रेसजन इस मामले को जोर शोर से उठाकर अंकिता को न्याय मिलने तक आंदोलनरत रहेंगे..

💠मौजूद रहे

पदयात्रा में जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज, नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती राधा बिष्ट, नगर महिला अध्यक्ष दीपा साह, प्रदेश महिला सेवा दल अध्यक्ष शोभा जोशी, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक कुमार, युवा कांग्रेस जिला कार्यकारी अध्यक्ष ललित सतवाल, जिला महामंत्री गीता मेहरा, जिला अध्यक्ष ओबीसी गौरव वर्मा , जिला महामंत्री मीडिया प्रभारी दिनेश पिलख्वाल, जिला उपाध्यक्ष मनोज सनवाल, डॉक्टर मनोज कुमार जोशी, पूर्व नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला, जिला महामंत्री त्रिलोचन जोशी, पूर्व महिला जिला अध्यक्ष लता तिवारी, जिला मंत्री रोहित रौतेला, क्षेत्र पंचायत सदस्य परितोष जोशी, ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम बिष्ट, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र बोरा, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष विनोद वैष्णव, अमन अंसारी, अंबीराम आर्य, एन डी पांडे, सोशल मीडिया कन्वेनर शरद चंद्र साह, सभासद हेम चन्द्र तिवारी, अवनी कुमार अवस्थी, मनोज वर्मा, मणिराज मटेला, क्षेत्र पंचायत सदस्य शेखर पांडे, अमर बिष्ट, अब्दुल निजाम कुरैशी,अनुज साह, सूरज वाणी,  रोहन कुमार, आशीष भारती,वैभव तिवारी, छात्र संघ उपसचिव गौरव सतवाल, अभिषेक तिवारी, नगर व्यापार मण्डल कोषाध्यक्ष कार्तिक साह, सुमित कुमार, सभासद सचिन आर्या, जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र बिष्ट डिंपल, सुनील जोशी, जिला प्रवक्ता निर्मल रावत, अमित बिष्ट, नितिन रावत, दानिश खान, अरविंद रौतेला, वीरेंद्र रौतेला, वैभव पांडे, कमल कोरंगा, हेमा पांडे, तारा तिवारी, धीरा तिवारी, जया जोशी, तारा भंडारी, विपुल कार्की, नवल बिष्ट आदि मौजूद रहे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *