Almora News:कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने भाजपा पदाधिकारी द्वारा फलसीमा गांव मै मेरा गांव मेरी सडक योजना का उद्धघाटन करने पर जताया आश्चर्य

0
ख़बर शेयर करें -

कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने भाजपा पदाधिकारी द्वारा फलसीमा  गांव मै मेरा गांव मेरी सडक योजना का उद्धघाटन करने पर आश्चर्य जताया की किस आधार से भाजपा के पदाधिकारी सरकारी योजनाओं का कैसे उद्घाटन कर रहे हैं आज नौकरशाही इतनी हावी हो गई है कि आज विद्यायक और सांसद  के बदले भाजपा के नेता सरकारी योजना का उद्धघाटन कर रहे है जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है खंड विकास अधिकारी हवालबाग को इस बात पर विशेष ध्यान देना चाहिए इस तरह से उनके विभाग की सरकारी योजनाओं का उद्घाटन भाजपा के नेताओं द्वारा कराया जा रहा है जो किसी भी परिस्थिति मै सही नहीं कहा जा सकता है खंड विकास अधिकारी द्वारा विद्यायक के क्षेत्र  विद्यायक से उद्धघाटन नहीं करवाना विशेषधिकार का उलंघन है खंड विकास अधिकारी और जिलाध्यक्ष प्रशासन को ये भी स्पस्ट करना चाइए की क्या इस योजना मै पैसा आ गया है और निविदा हो गयी है अगर निविदा नहीं हुई तो जे सी बी मशीन कैसे चलाई गयी अगर ऐसे ही जनप्रतिनिधि का अपमान किया गया  तो कांग्रेस खंड विकास अधिकारी का घेराव करेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *