Almora News:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान से जुड़कर अल्मोड़ा पुलिस ने किया स्वच्छता श्रमदान

ख़बर शेयर करें -

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देशवासियों से राष्टपिता महात्मा गांधी की जंयती से एक दिवस पूर्व आज दिनांक 1 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से एक घंटा,एक साथ मिलकर राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान में शामिल होने की अपील की गयी।

🔹एसएसपी अल्मोड़ा ने दिए निर्देश    

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के सभी पुलिस अधि0/कर्मगणों को सामुहिक रुप से अपने-अपने थाना,चौकी, पुलिस लाईन, फायर स्टेशनों व पुलिस कार्यालय के समस्त शाखाओ में आज विशेष स्वच्छता,श्रमदान अभियान चलाकर साफ-सफाई करने के निर्देश दिए गये।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :शीतकाल के लिए आज बंद होंगे बद्रीनाथ मंदिर के कपाट

🔹अल्मोड़ा शहर को स्वच्छ बनाये रखने का दिया संदेश

अल्मोड़ा पुलिस के सभी अधिकारी,कर्मचारीगणों ने  प्रधानमंत्री के राष्ट्रव्यापी  स्वच्छता अभियान में शामिल होकर अभियान को सफल बनाने हेतु जनपद के सभी थाना,चौकी, पुलिस लाईन, फायर स्टेशनों व पुलिस कार्यालय के समस्त शाखाओ व आस-पास के परिसर में सामूहिक रुप से स्वच्छता,श्रमदान अभियान चलाकर साफ-सफाई की गयी।साफ-सफाई के दौरान आमजन को भी स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए अपने-अपने घरों, आस-पास परिसर में साफ-सफाई रखने, कुड़े को निर्धारित स्थान पर डालकर अल्मोड़ा शहर को साफ-स्वच्छ रखने में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया गया।