Almora News :शराब पीकर बाइक दौड़ा रहे चालक को चौखुटिया पुलिस ने किया गिरफ्तार
श्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों व यातायात पुलिस अधिकारियों को जनपद में प्रभावी यातायात व्यवस्था एवं सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु सड़क दुर्घटना के मुख्य कारण शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
दिनांक- 07.08.2024 को थानाध्यक्ष चौखुटिया श्री जसविंदर सिंह के नेतृत्व में चौखुटिया पुलिस के उ0नि0 श्री बृजमोहन भट्ट, प्रभारी चौकी मासी द्वारा पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान वाहन संख्या- DL7SBW1912 बाईक का चालक नवीन भाकुनी निवासी चौखुटिया शराब पीकर वाहन चलाते हुए पाया गया। जिस पर वाहन चालक को मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर बाईक को सीज किया गया ।