Almora News :चौखुटिया पुलिस पहुंची एकल बुजुर्गो व वरिष्ठ नागरिकों के द्वार, जाना उनका हाल-चाल, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

0
ख़बर शेयर करें -

श्री देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत एकल बुजुर्गो व वरिष्ठ नागरिकों का विवरण थाने के रजिस्टर में रखने व समय-समय पर उनसे मुलाकात कर उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त करते हुए हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये गये है।

दिनांक- 26.05.2024 को थानाध्यक्ष चौखुटिया श्री जसविंदर सिंह के नेतृत्व में चौखुटिया पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के ग्रामों में जाकर अकेले रहने वाले एकल बुजुर्गो व अन्य वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात कर उनकी कुशल क्षेम की जानकारी प्राप्त की गयी तथा उन्हें थाना चौखुटिया के सम्पर्क नम्बर व हेल्पलाईन नंबर 112 की जानकारी देते हुए बताया कि  आपको स्वास्थ्य या अन्य किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल हेल्पलाईन नंबरो पर जानकारी दें, थाना पुलिस द्वारा आपको हरसंभव सहायता प्रदान की जायेगी। 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड शासन ने पीसीएस के सात अधिकारियों के पदभार में किया फेरबदल

अपने घर पर पुलिस को पाकर और सहायता हेतु पुलिस के आश्वासन से सभी बुजुर्ग व वरिष्ठ नागरिक अत्यंत प्रसन्न हुए उनके द्वारा थाना चौखुटिया पुलिस की सराहना कर आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *