Almora News:केंद्रीय सेवानिवृत्त कर्मियों ने की मांग,प्रतिवर्ष ढाई फीसदी पेंशन में बढ़ोतरी की जाए

यहां सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारी कल्याण समिति के 13 वें वार्षिक सम्मेलन में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही। स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना के साथ अन्य रंगारंग कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी।इस दौरान कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने हर वर्ष पेंशन के साथ मेडिकल एलाउंस बढ़ाने की मांग की। कहा कि सरकार को उनकी समस्याओं का जल्द निराकरण करना चाहिए।
🔹एक हजार से चार हजार करने की करी मांग
बृहस्पतिवार को नगर के लिंक रोड स्थित एक होटल के सभागार सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारी कल्याण समिति का वार्षिक अधिवेशन हुआ। वक्ताओं ने प्रतिवर्ष ढाई फीसदी पेंशन बढ़ोत्तरी करने, मेडिकल एलाउंस एक हजार रुपये से बढ़ाकर चार हजार करने की मांग की।
🔹वार्षिक स्मारिका का भी किया विमोचन
उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के उपचार की सुविधा हल्द्वानी के निजी अस्पतालों में भी सीजीएचएस के तहत होनी चाहिए। वहीं उन्होंने काठगोदाम से अल्मोड़ा तक रेल लाइन बिछाने, अस्पतालों में जन औषधी केंद्रों में पर्याप्त दवा की व्यवस्था करने की भी मांग उठाई। इस दौरान वार्षिक स्मारिका का भी विमोचन किया गया।
🔹यह लोग रहे उपस्थित
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष डॉ. पीसी जोशी, रविंद्र खुल्वे, हीरा सिंह, गंगा सिंह, नवीन चंद्र, बीएस नेगी, डॉ. पीसी पंत, डीएस मेहरा, आरपी जोशी, हरीश सिंह, एसएस साह, एमबी कांडपाल, गोपाल राम, जीएस बिष्ट, बीएस बिष्ट, शेष राम, जगदीश पाठक, हेम चंद्र जोशी, हर्षवर्धन चौधरी आदि मौजूद रहे।