Almora News:बेस अस्पताल में खुलेगा नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र

नशा मुक्त अभियान के तहत लोगों को नशे से दूर रखने के लिए डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान बेस अस्पताल में नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र के खोलने और उसके संचालन को लेकर चर्चा की गई।
इस केंद्र के खुलने से बागेश्वर से लेकर पिथौरागढ़ के लोगों को भी लाभ मिलेगा।
शनिवार को हुई बैठक में डीएम आलोक कुमार पांडे ने अधिकारियों से कहा कि नशा मुक्ति केंद्र के संबंध में जिस विभाग के जो कार्य होंगे वह जल्द से जल्द पूरा कर लें। उन्होंने कहा कि इस संस्था से एमओयू के कार्यों की औपचारिकताएं पूरी कर लें। ताकि इसका आगामी चार अगस्त से संचालन किया जा सके। डीएम ने कहा कि नशा मुक्ति केंद्र राजकीय नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र के नाम से संचालित होगा। इस केंद्र के खुलने से बागेश्वर से लेकर पिथौरागढ़ के लोगों को भी लाभ मिलेगा। बैठक में सीडीओ रामजी शरण शर्मा, प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज सीपी भैंसोड़ा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नवीन चंद्र तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी मौजूद रहे।