Almora News:क्षेत्रक मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल अल्मोड़ा में “विश्व एड्स” दिवस के उपलक्ष्य पर जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
दिनांक 01.12.2025 को “एक भारत श्रेष्ठ भारत” अभियान के अंतर्गत “विश्व एड्स” दिवस के उपलक्ष्य पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बेस अस्पताल अल्मोड़ा के डॉ॰अल्फ़ेज मोहम्मद ने क्षेत्रक मुख्यालय,अल्मोड़ा के जवानो व संदीक्षा परिवार कि महिलाओ को HIV/ AIDS के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया व इससे किस प्रकार बचा जा सकता है इसके बारे मे भी जानकारी दी |
इस कार्यक्रम में श्री रविनन्द झा (उप-कमांडेंट/संचार), अधीनस्थ अधिकारीगण व श्रीमति नेहा झा (कार्यवाहक संदीक्षा अध्यक्षा ), श्रीमति निकी मीणा (संदीक्षा उप-अध्यक्षा ) के साथ संदीक्षा परिवार की सदस्याये व अन्य जवानों ने प्रतिभाग किया |
