Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व में अपराध पर प्रहार जारी,कोतवाली अल्मोड़ा की त्वरित कर्रवाई- गाड़ी से चोरी हुए 02 लैपटॉप, मोबाइल को 05 घंटे के भीतर किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार

0
ख़बर शेयर करें -

आदतन अपराधी को फिर चोरी के मामले में भेजा सलाखों के पीछे

अभियुक्त से चोरी का शत प्रतिशत माल बरामद

🌸मामला-
कल दिनांक 01.12.2025 को अमित शाह निवासी- बाड़ी बगीचा, अल्मोड़ा ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा सुनीता होटल के पास से वादी के गाड़ी में रखे दो लैपटॉप, मोबाइल, चश्मा चोरी कर ले जाने के संबंध में कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर दी थी। जिस पर कोतवाली अल्मोड़ा में एफआईआर नं0- 102/2025 धारा 305(बी) बीएनएस बनाम अज्ञात में अभियोग पंजीकृत किया गया।

🌸कार्यवाही-
श्री देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा मामले का संज्ञान लेकर संबंधितो को चोरी की घटना का शीघ्र अनावरण करने व संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:क्षेत्रक मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल अल्मोड़ा में “विश्व एड्स” दिवस के उपलक्ष्य पर जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन 

अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा श्री गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा श्री योगेश चन्द्र उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर तलाश/ सुरागरसी-पतारसी करते हुए सीसीटीवी की फुटेजों का गहन अवलोकन कर 05 घंटे के भीतर दिनांक 01.12.2025 को अभियुक्त अजीम अंसारी उम्र- 27 वर्ष को सिकुड़ा बैड के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से चोरी का शत प्रतिशत सामान बरामद किया गया। एफआईआर से सम्बन्धित बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के उपरांत पंजीकृत एफआईआर में वैधानिक कार्यवाही की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा में बंदरों के आतंक से मिलेगी निजात, माल रोड हाईटेक शौचालय का संचालन शुरू: नगर निगम मेयर ने पार्षदों के शिष्टमंडल को दिया आश्वासन

🌸आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0स0- 42/22 धारा- 323,504,506 आई0पी0सी0
2. मु0अ0स0- 90/23 धारा- 323,506 आई0पी0सी0
3. मु0अ0स0- 120/24 धारा- 7/8 पोक्सो एक्ट व 305(ए)/74 बी0एन0एस0

🌸गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
अजीम अंसारी उम्र- 27 वर्ष पुत्र सफीक अंसारी निवासी मल्ला दन्या, राजपुर जनपद-अल्मोड़ा

🌸बरामदगी-
चोरी किये गये DELL व HP कम्पनी के 2 लेपटॉप मय चार्जर तथा OPPO कम्पनी का एक मोबाइल मय चार्जर बरामद

🌸बरामद माल की कीमत- कीमत करीब 1,72,000 रूपये।

🌸कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम-
1. व0उ0नि0 श्री रमेश सिंह बोहरा
2. उ0नि0 श्री धरम सिंह
3. हेड कानि0 श्री आसिफ हुसैन
4. कानि0 श्री खुशाल राम
5. होमगार्ड श्री नरेन्द्र सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *