Almora News:ऐतिहासिक नंदा देवी मेले में बाहरी राज्यों के कलाकार भी देंगे मनमोहक प्रस्तुतियाँ,तेज हुई तैयारियां

ख़बर शेयर करें -

नंदा देवी जैसे बड़े महोत्सव में यहां पहाड़ के पर्यावरण, यहां की परंपरा और यहां की लोक कला को संरक्षित करने का भी प्रयास किया जाता है। गीता भवन में मां नंदा देवी मेला कमेटी की बैठक हुई। बैठक में मेले में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। कहा कि मेले में उत्तराखंड व अलग अलग जगहों से आए कलाकार अपने जलवे बिखेरेंगे।

🔹इन राज्यों से आएंगे कलाकार 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:चोरों ने तोड़े भैरव मन्दिर के ताले,पुलिस जुटी छानबीन में, स्थानीय पार्षद अमित व अभिषेक ने की क्षेत्र में सीसीटीवी की मांग

शनिवार को गीता भवन में हुई बैठक में नंदा देवी मेले में मंदिर और एडम्स में होने वाले कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया। मेले में होने जा रहे कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। इस बार मेले में उत्तराखंड के अलावा हरियाणा, हिमाचल, मध्यप्रदेश से आए कलाकार भी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत देंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड बोर्ड का हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य हुआ पूरा अप्रैल माह के अंत तक होगा परिणाम घोषित

🔹यह लोग रहे मौजूद 

नशा मुक्ति पर मित्र पुलिस और दृष्टि बाधितों की ओर से भी कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। यहां समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा, मुख्य सास्कृतिक संयोजक मनोज सनवाल, तारा चंद्र जोशी, राजेंद्र बिष्ट, जगत तिवारी, रवि गोयल, संतोष मिश्रा आदि मौजूद रहे।